संवीक्षा में सहरसा से एक, सोनवर्षा से एक व महिषी से तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द

संवीक्षा में सहरसा से एक, सोनवर्षा से एक व महिषी से तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द

By Dipankar Shriwastaw | October 18, 2025 6:36 PM

सहरसा से 11 सोनवर्षा से छह व महिषी से 14 प्रत्याशी मैदान में सहरसा . जिले के चार विधानसभा में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. वहीं शनिवार को दाखिल नामंकन पत्र की संवीक्षा संपन्न हुई. जिसमें 74 सोनवर्षा विधानसभा से दाखिल सात नामांकन पत्र में एक रालोजपा प्रत्याशी सुदर्शन कुमार का संवीक्षा के क्रम में नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. सोनवर्षा विधानसभा में संवीक्षा के बाद जदयू से रत्नेश सादा, कांग्रेस से सरिता देवी, जन सुराज पार्टी से सतेंद्र कुमार, बीएसपी से किरण देवी व निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सादा का नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान सही पाया गया. वहीं 75 सहरसा विधानसभा के लिए दाखिल 12 नामांकन पत्र में एक निर्दलीय प्रत्याशी रणवीर कुमार का नामांकन पत्र रद्द किया गया है. सहरसा विधानसभा के स्वाधीनता पार्टी के अमर शंकर, निर्दलीय मो नजीर, राष्ट्रीय एग्जाम संभावना पार्टी के मो. अमीरुल हसन, राष्ट्रीय समाज पार्टी के बिट्टू कुमार, इंडियन इनक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, जन सुराज पार्टी के किशोर कुमार, बहुजन समाज पार्टी के आजाब लाल मेहता, निर्दलीय देवचंद यादव, भारतीय जनता पार्टी के आलोक रंजन, निर्दलीय रमेश साह एवं निर्दलीय गुड्डी देवी का नामांकन पत्र समीक्षा के दौरान सही पाया गया. जबकि 77 महिषी विधानसभा के लिए दाखिल 17 नामांकन पत्र में तीन प्रत्याशी संजय पासवान, प्रशांत कुमार सिंह एवं रमाशंकर सिंह का नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान रद्द कर दिया गया है. महिषी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विजय कुमार गुप्ता, जनशक्ति जनता दल पार्टी से देवनारायण यादव, निर्दलीय अरविंद कुमार, बहुजन समाज पार्टी से प्रियंका आनंद, निर्दलीय रंजीत सदा, निर्दलीय सूरज सम्राट, निर्दलीय राहुल पासवान, राजद के गौतम कृष्ण, जन सुराज पार्टी से शमीम अख्तर, जदयू से गुंजेश्वर साह, निर्दलीय सुशील कुमार रजक, निर्दलीय महारुद्र झा, निर्दलीय तीरो शर्मा एवं निर्दलीय राजा कुमार का नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान सही पाया गया. अब आगामी 20 अक्तूबर तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द सिमरी बख्तियारपपुर . विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के बाद शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय, वैश्म में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक राय ने बताया कि जांच के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. इनमें निर्दलीय प्रत्याशी भोला पासवान और कार्तिक चौधरी शामिल है. एसडीओ आलोक राय ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान निर्धारित मानकों और नियमों के अनुरूप जांच की गयी. दोनों प्रत्याशियों के कागजात में पाई गई त्रुटियों और अपूर्ण दस्तावेजों के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है