मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी
शहर में दहलान चौक से गांधीपथ जाने वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है.
दहलान चौक से गांधीपथ जाने वाली मुख्य सड़क पर फैला रहता है पानी
ओवरब्रिज निर्माण के कारण यही बनी हुई है शहर की मुख्य सड़क
सहरसा. शहर में दहलान चौक से गांधीपथ जाने वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. हालात यह है कि सड़क पर हर समय गंदा पानी जमा रहता है, जिससे लोगों का पैदल चलना तो दूर, वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार गहराती जा रही है. जिस सड़क से होकर हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं, वहां सफाई और नाला उडाही के लिए नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर शंकर चौक से डीबी रोड जाने वाली सड़क को प्रशासन ने बंद कर दिया है. इस कारण सभी वाहन दहलान चौक होते हुए गांधीपथ से होकर ही मुख्य शहर की ओर आ जा रहे हैं. नियमित ट्रैफिक का दबाव पहले से काफी बढ़ गया है. ऐसे में सड़क पर बहते नाले के पानी ने स्थिति को और भयावह बना दिया है. भीड़-भाड़ के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. ऊपर से बदबूदार पानी से गुजरने में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नाले के पानी से उनके दुकानों के सामने लगातार गंदगी जमा हो रही है. ग्राहक आना-जाना कम कर देते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. नगर निगम से कोई कर्मचारी स्थिति देखने तक नहीं आता है. दुकानदारों ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि नाला साफ नहीं होने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है और स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
