विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कोषांग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 25 से सहरसा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित कोषांगो द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. कार्मिक कोषांग समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम निर्वाचन निमित मतदानकर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 19 अक्तूबर को निर्धारित है. जिसको लेकर प्रत्येक कोषांग को कोषांग की आवश्यकतानुसार कर्मियों से संबंधित प्रतिवेदन कार्मिक कोषांग को अनिवार्य रूप से कल तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण कोषांग समीक्षा के क्रम में मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण 25, 26, 29 व 30 अक्तूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. स्वीप कोषांग समीक्षा के क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने व अन्य कोषांग को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया. बैठक में सभी संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
