नियमित रूप से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का सीएस को निर्देश

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीएम ने किया निरीक्षण

By Dipankar Shriwastaw | May 29, 2025 7:21 PM

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीएम ने किया निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गुरुवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संस्थान में संस्थापित सीसीटीवी की कार्यशीलता की जांच की एवं इसके सतत क्रियाशीलता के लिए निर्देशित किया. विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान में आवासित बच्चों को देखा, चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली, प्रबंधन को बच्चों के समुचित देखरेख एवं मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान में सभी चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, प्रतिनियुक्त चिकित्सक नियमित रूप से संस्थान आने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी रसोई घर गये . जहां उन्होंने भोजन सामग्रियों, पेयजल सुविधा का अवलोकन किया. संस्थान में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों से वार्तालाप क्रम में उनको निरंतर चौकसी के साथ कार्यों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजी की जांच की एवं सभी संबंधित कर्मियों को पूरी तत्परता से निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, उप निदेशक जन संपर्क सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान से संबंधित पदाधिकारी कर्मी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है