डेंगराही-खोचरदेवा पुल निर्माण में लायें तेजी : डीएम
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी विभागों की समीक्षा बैठक की.
डीएम ने प्रखंड कार्यालय में की सभी विभागों की समीक्षा बैठक
सिमरी बख्तियारपुर. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी विभागों की समीक्षा बैठक की. बैठक में योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों, जनहित से जुड़े मुद्दों तथा अधिकारियों की उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद डीएम दीपेश कुमार ने विधायक संजय कुमार सिंह के साथ अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, डेंटल कक्ष, दीदी की रसोई, डॉक्टरों-जीएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की. निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम दत्त, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, डॉ नीतीश कुमार, डॉ मनोज कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक अखिलेश कुमार मौजूद थे.कोसी नदी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण
इसके बाद डीएम दीपेश कुमार और विधायक संजय कुमार सिंह ने कोसी नदी पर डेंगराही-खोचरदेवा के बीच बन रहे उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य एजेंसी को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि राज्य सरकार ने लगभग दो वर्ष पूर्व 414 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण को स्वीकृति दी थी, लेकिन कार्य की रफ्तार अपेक्षित नहीं रही. डीएम ने अब तक की प्रगति, बाधाओं, निर्माण सामग्री उपलब्धता व अधूरे हिस्सों पर विस्तृत जानकारी ली और कहा कि यह पुल कोसी दियारा क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगा, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक संजय सिंह ने कहा कि दो वर्षों में जितनी प्रगति होनी चाहिए थी, उतनी नहीं दिखी है. पुल बनने से दियारा वासियों को नाव पर निर्भरता से मुक्ति मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार तक पहुंच आसान होगी. समय सीमा में कार्य पूरा कराना प्राथमिकता है.बेटियों की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है : डीएम
सिमरी बख्तियारपुर स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन अभियान के समापन पर एक भव्य जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का भी आगाज हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं. उनकी सुरक्षा और सम्मान केवल प्रशासन ही नहीं, हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जेंडर आधारित हिंसा के रूप और उससे बचाव के अधिकारों के प्रति जागरूक किया.शिक्षा ही सशक्तिकरण का साधन : विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद के विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो हर बाधा को तोड़कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है. इस मौके पर विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग व एमएचएम किट देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे.बाल विवाह उन्मूलन का लिया संकल्प
कार्यक्रम में अतिथियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह पूर्ण उन्मूलन का संकल्प लिया. इसके बाद जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को बाल विवाह और महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक करेगी. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, एसडीओ आलोक राय, बीडीओ जय किशन, सीओ शुभम वर्मा, आरओ खुशबू कुमारी, प्रमुख शबनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
