डीएम नहीं आए जांच में, जिलास्तरीय अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक, उद्घाटन व निरीक्षण
स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासनिक भवनों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया.
मनरेगा भवन का किया उद्घाटन, अस्पताल एवं प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण बनमा ईटहरी प्रखंड में बुधवार को प्रशासनिक कार्यों की काफी गति देखी गयी. डीएम के नहीं आने से थोड़ी मायूसी छायी रही. लेकिन डीएम की जगह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला एवं अपर समाहर्ता निशांत कुमार सहित जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने ना केवल विकास योजनाओं की समीक्षा की. बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासनिक भवनों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया. समीक्षा बैठक में लंबित कार्यों पर सख्त निर्देश दौरे की शुरुआत स्थानीय इस्लामिया हाई स्कूल में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के साथ हुई. बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. डीडीसी संजय कुमार निराला ने बारीकी से विभिन्न विभागों की फाइलों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता के कार्यों में अनावश्यक देरी नहीं करें. साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाए. बैठक में आवास योजना वर्ष 21-22 से 24-25 सत्र में कुल 637 लक्ष्य मिला था. उसमें 458 आवास पूर्ण कर लिया गया. जबकि बचे शेष राशि नहीं रहने के कारण कुछ लोगों को नहीं मिल पाया है. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सातों पंचायत में डब्ल्यूपीयू का निर्माण भी हो चुका है. सफाई कर्मियों को मई तक का वेतन भी दे दिया गया है. बैठक में स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए प्रत्येक परिवार से हर माह 30 रुपये निर्देशित किया गया. साथ ही पंचायती राज में ग्राम पंचायत स्तर पर 15वीं एवं षष्ठम वित्त आयोग की योजनाओं में खर्च पर संतोष जताया. समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के तहत एनपीए मुरली शर्मा टोला, एनपीएस सोनेलाल मंडल ईटहरी, एनपीएस सहुरिया सहित प्रखंड के भूमिहीन या भवनहीन विद्यालयों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया. इतना ही नहीं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्माण स्थल पर अविलंब बोर्ड लगाने के लिए कहा. वहीं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा, पीएचइडी, समाज कल्याण, बाल विकास, श्रम विभाग, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. मनरेगा कार्यालय का किया उद्घाटन बैठक के बाद अधिकारियों का काफिला बनमा गांव के समीप पहुंचा, जहां मनरेगा कार्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. अधिकारियों ने कहा कि नये कार्यालय में मनरेगा कार्यों के संचालन में और अधिक पारदर्शिता व गति आएगी. इसके बाद टीम ने प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन का गहन निरीक्षण किया. एडीएम निशांत कुमार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखते आवश्यक तकनीकी सुधार का निर्देश दिया. 33 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस बन रहे प्रखंड कार्यालय भवन को अगस्त 2026 तक में पूर्ण करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी दौरे के अंत में अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी का औचक निरीक्षण किया. एडीएम निशांत कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, प्रसव कक्ष एवं दवा स्टॉक का बारीकी से मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान कमियों पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार संत को स्पष्ट रूप से कहा कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. इस दौरे के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप का माहौल है. वहीं आम जनता ने अधिकारियों की इस सक्रियता की सराहना की है. इस दौरान मौके पर बीडीओ गुलशन कुमार झा, सीओ आशीष कुमार, पीओ पप्पू कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
