डीएम व सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर व वज्रगृह का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश
डीएम व सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर
सहरसा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार व 74 सोनवर्षा से संबंधित सामान्य प्रेक्षक मूथू कुमर सांबयव ने शुक्रवार को विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर 74 सोनवर्षा एवं 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित डिस्पैच सेंटर, वज्रगृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम इन स्थलों पर निर्वाचन को लेकर की गयी. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया व दिशा निर्देश दिया. पीएचईडी को निर्वाचन को लेकर निर्धारित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निशांत, डीसीएलआर, सदर सह निर्वाची पदाधिकारी 74 सोनवर्षा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धीरज कुमार एवं अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
