काशी हिंदू विवि के दीक्षांत समारोह में जिले की बेटी गुड़िया हुई सम्मानित

काशी हिंदू विवि के दीक्षांत समारोह में जिले की बेटी गुड़िया हुई सम्मानित

By Dipankar Shriwastaw | December 19, 2025 5:38 PM

सहरसा .काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया. इस समारोह में विश्वविद्यालय से बीटेक की शिक्षा प्राप्त कर रही हटिया गाछी निवासी दिनेश कुमार चौधरी व माता पूनम देवी की पुत्री इंजीनियर गुड़िया कुमारी को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया. कुलपति प्रो अजित कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में इस आयोजन की शुरुआत हुई. इस अवसर पर कुल गुरु प्रो संजय कुमार, कुलसचिव प्रो अरुण कुमार सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष ने उपाधि प्राप्त करने वाले इंजीनियर गुड़िया कुमारी को सम्मानित किया. वहीं कुल गुरु प्रो संजय कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन ना केवल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. बल्कि यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का भी प्रतीक है. उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपने कठिन परिश्रम व समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है. वहीं पिता दिनेश कुमार ने बताया कि उनके परिवार के लिए अत्यंत गौरव व आनंद का क्षण है. वर्षों की कठिन मेहनत, अनुशासन व लगन आज इस सम्मान के रूप में साकार हुई है. दीक्षांत समारोह के मंच पर सम्मान ग्रहण करती मेरी बेटी गुड़िया कुमारी की यह तस्वीर ना केवल उसकी शैक्षणिक सफलता की कहानी कहती है. बल्कि सपनों को साकार करने के दृढ़ संकल्प का प्रतीक भी है. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है व एक अभिभावक के रूप में मेरे जीवन का सबसे गर्व पूर्ण पल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है