कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के बीच गर्म कपड़े का वितरण
कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के बीच गर्म कपड़े का वितरण
अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम, बच्चियों में दिखी खुशी सलखुआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सलखुआ में शनिवार को छात्राओं के बीच गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम आयोजित कर किया गया. ठंड के मौसम को देखते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चियों को स्वेटर सहित अन्य गर्म पोशाक उपलब्ध कराया गया, जिससे वे आगामी सर्दी से सुरक्षित रह सकें. गर्म कपड़ों का वितरण अ पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक कुमार व जिला समन्वयक पदाधिकारी महेश पासवान की निगरानी में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बच्चियों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. विद्यालय के संचालक अरविंद कुमार गुप्ता, वार्डन कंचन कुमारी तथा सभी शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर छात्राओं के हित में उपयोगी सामग्रियों का वितरण करता रहता है, ताकि बच्चियां बिना किसी कठिनाई के अपनी शिक्षा जारी रख सकें. कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
