आमसभा में मनरेगा के बदले स्वरूप जी राम जी योजना पर चर्चा

क्षेत्र के बीरगांव पंचायत सामुदायिक भवन में आमसभा का आयोजन कर मनरेगा के बदले स्वरूप जी राम जी योजना पर विस्तृत चर्चा हुई.

By Dipankar Shriwastaw | December 31, 2025 5:21 PM

महिषी. क्षेत्र के बीरगांव पंचायत सामुदायिक भवन में आमसभा का आयोजन कर मनरेगा के बदले स्वरूप जी राम जी योजना पर विस्तृत चर्चा हुई. मुखिया अर्चना आनंद की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा को संबोधित करते पीटीए अमृत कुमार ने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन अंतर्गत मनरेगा के रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन अधिनियम में संसद के द्वारा बदलाव लाया गया है. अब मनरेगा योजना को जी राम जी योजना के नाम से जाना जायेगा. अब मजदूरों को 100 दिन के बदले 125 दिनों का काम मिलेगा. मुखिया अर्चना आनंद ने बताया कि अभी तत्काल योजना के क्रियान्वयन के लिए नया निर्देश जारी नहीं हुआ है. नये वित्तीय वर्ष में योजनाओं का सृजन होगा व आप सभी लाभान्वित होंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार सिंह जीशू, पीआरएस शिवेंद्र कुमार, कार्यपालक मुकेश कुमार, विकास मित्र संगीता देवी, ग्रामीण नुनु प्रसाद सिंह, श्याम सुंदर राय, वकील ठाकुर, संजीत पासवान, सुमन राय, बेचन राय, अखलाक अहमद सहित दर्जनों पंचायतवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है