काली मंदिर में मां वैष्णवी काली की पूजा के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब
नया बाजार स्थित मां वैष्णवी काली मंदिर में भक्तों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की.
सहरसा. नया बाजार स्थित मां वैष्णवी काली मंदिर में भक्तों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की. सोमवार देर रात्रि मंदिर में मां काली की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पट खोल दिया गया, जिसके बाद भक्तों का तांता लगा रहा. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये एवं अपनी श्रद्धा अर्पित की. मंगलवार की देर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं बुधवार को विसर्जन किया गया. इस वर्ष मेले का भी भव्य आयोजन किया गया. मेला समिति अध्यक्ष हन्नी चौधरी, सचिव कौशल क्रांतिकारी ने बताया कि मां वैष्णवी काली के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर मंदिर समिति ने मेले में विशेष व्यवस्था की. मेले में बच्चों एवं युवाओं के लिए झूले, खेल, खाने के स्टॉल एवं पारंपरिक वस्त्रों के स्टॉल लगाये गये, जिससे लोग भक्ति के साथ-साथ मेले का भी आनंद प्राप्त कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
