डीबी रोड मार्ग को अस्थायी रूप से किया गया बंद

डीबी रोड मार्ग को अस्थायी रूप से किया गया बंद

By Dipankar Shriwastaw | November 22, 2025 6:32 PM

ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर शहर के यातायात मार्गों में किया गया बदलाव आज से चलेगा विशेष अभियान, गलत पार्किंग पर लगेगा जुर्माना सहरसा. बंगाली बाजार में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर शहर के यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है. निर्माण कार्य के कारण डीबी रोड मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जिस वजह से महावीर चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए दहलान चौक से गांधी पथ होते हुए वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया है. यातायात डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण गांधीपथ पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरे मार्ग पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गयी है. डीएसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए चौराहों और प्रमुख मोड़ों पर पुलिस कर्मियों की निगरानी लगातार जारी है. इसके बावजूद कुछ लोग सड़क पर मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर देते हैं. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. ऐसी स्थिति पर रोक लगाने के लिए रविवार से विशेष अभियान चलाया जायेगा और नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर वाहन पार्किंग करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गांधीपथ के उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी, जो सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाते हैं या सामग्री फैलाकर रास्ता संकरा कर देते हैं. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सड़क सार्वजनिक आवागमन का मार्ग है और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को प्रभावित करता है. इसलिए अब सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. यातायात डीएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि ओवरब्रिज निर्माण शहर के हित में हो रहा है. इसलिए कार्य अवधि के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि नियम पालन से जाम की समस्या कम होगी और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग से लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा और जाम की समस्या में भी कमी आयेगी.फोटो – सहरसा 18 – यातायात डीएसपी ओमप्रकाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है