रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में उमड़ी युवाओं व युवतियों की भीड़

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत जीविका के माध्यम से बुधवार को प्रखंड स्थित पीएमश्री गजाधर साहू उच्च विद्यालय प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 6:40 PM

एक हजार से अधिक बेरोजगारों ने कराया पंजीकरण

600 से अधिक को मिला रोजगार का अवसर

सौरबाजार. दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत जीविका के माध्यम से बुधवार को प्रखंड स्थित पीएमश्री गजाधर साहू उच्च विद्यालय प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला में एक हजार से अधिक बेरोजगार युवा और युवतियों ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाये गये काउंटरों पर आवेदन पत्र जमा किये. जिससे लगभग 600 बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ-साथ विभिन्न कौशलों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किये गये हैं. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन रोजगार प्रबंधक राकेश रंजन, बीपीएम आनंद प्रकाश, रंजीत रंजन एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक फिरोज आलम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों एवं संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाये. जहां युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी.

मेला आयोजन समिति के अनुसार इस रोजगार मेले में कुल 1535 युवाओं ने पंजीकरण कराया. जिनमें से 622 युवाओं का प्राथमिक चयन सीधे रोजगार के लिए किया गया. इसके अलावा 378 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया है. चयनित युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा सात हजार से 16 हजार तक मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी. रोजगार मेला प्रबंधक राजीव रंजन ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए. प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि जीविका का उद्देश्य केवल महिलाओं को सशक्त करना ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों की आय बढ़ाकर पूरे ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है