एक रायफल, दो कारतूस व एक मैगजीन के साथ अपराधी गिरफ्तार

एक रायफल, दो कारतूस व एक मैगजीन के साथ अपराधी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | May 29, 2025 7:33 PM

सहरसा. चिड़ैया थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना पर अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बरामद हथियार व गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि बुधवार की देर रात चिड़ैया थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सौंथी गांव से कबीरा की तरफ अवैध हथियार के साथ जा रहा है. जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना में है. उसके बाद चिड़ैया थाना की पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही कबीरपुर के समीप पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम के द्वारा कबीरपुर पुल के समीप पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की जब विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी रायफल, दो जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया गया. वहीं पकड़े गए व्यक्ति से जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम चिड़ैया थाना क्षेत्र के सौंथी गांव वार्ड नंबर 2 निवासी पृथ्वी चौधरी का पुत्र जवाहर चौधरी बताया. उसके बाद पुलिस ने बरामद हथियार के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर चिड़ैया थाना ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पुलिस टीम में चिड़ैया थानाध्यक्ष पुअनि इंदल कुमार गुप्ता, एमईआरवी 112 पर तैनात सअनि दिनेश मंडल सहित चिड़ैया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है