ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, चालक ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, चालक ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक
बाल-बाल बचे दोनों, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन की घटना सहरसा . सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर हाटेबाजार एक्सप्रेस के चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गयी. दरअसल सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन के आते ही एक प्रेमी जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गया. लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और दोनों की जान बच गयी. इसके बाद रेल प्रशासन ने दोनों को समझा बुझा घर वापस घर भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मानसी से सहरसा आ रही है हाटे बाजार एक्सप्रेस जब सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची तो दक्षिण दिशा से प्लेटफार्म के लास्ट छोड़ पर पहले से खड़ा एक प्रेमी जोड़ा इंजन के आगे अचानक कूद गया. हालांकि उसे दौरान ट्रेन की स्पीड काफी कम थी. लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगायी, जिससे दोनों की जान बच गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. रेल प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर दोनों को अपने अधीन ले लिया. पूछताछ के दौरान दोनों रोने लगे. हालांकि पूछे जाने पर दोनों ने एक दूसरे का रिलेशन नहीं बताया. वहीं पूछताछ के बाद और दोनों को समझा बुझा कर रेल प्रशासन ने वापस भेज दिया. रेल प्रशासन इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही थी. वहीं पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि घर से झगड़ा होने के कारण वह दोनों घर से जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
