देसी चुलाई शराब बरामद, एक गिरफ्तार

छापेमारी में पुलिस ने देसी चुलाई शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 6:08 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा भारतीय नगर मोहल्ला वार्ड नंबर 36 में टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने देसी चुलाई शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अजय चौधरी के टीन शेड वाले घर पर छापेमारी के दौरान बोतल व पानी के जार में रखा करीब 25 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. मौके से राजीव कुमार, पिता सिकंदर यादव, मैना, सोनवर्षाराज निवासी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अजय चौधरी के कहने पर शराब का धंधा करता है और प्रतिदिन 500 रुपये लेता है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

देसी शराब के साथ तस्कर धराया

सहरसा. सोनबरसा कचहरी पुलिस ने अमरपुर वार्ड नंबर तीन से देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मंगलवार देर रात पुलिस टीम गश्ती पर थी. तभी सूचना मिली कि कारी यादव, अमरपुर निवासी अवैध देसी चुलाई शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर कारी यादव को पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से दो लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में उसने शराब बेचने की बात स्वीकार की. पुलिस शराब जब्त कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है