सूखा नशा में संलिप्त युवा वर्ग पर लगे अंकुश

सूखा नशा में संलिप्त युवा वर्ग पर लगे अंकुश

By Dipankar Shriwastaw | December 26, 2025 5:59 PM

थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने रखे अपने विचार विभिन्न चौक -चौराहा पर लगे सीसीटीवी, सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश सूखा नशा पर कंट्रोल करने पर एसपी ने किया विमर्श बनमा ईटहरी. एसपी हिंमाशु ने शुक्रवार को बनमा थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की विचारों से अवगत होते निदान का करने का विश्वास दिलाया है. एसपी को मौजूद लोगों ने मुख्य मार्ग सहित चौक-चौराहे पर अतिक्रमण का शिकार रहने से यातायात सुविधा में हो रही समस्या से अवगत कराया. एसपी ने सबसे पहले ईटहरी, महारस, सरबेला, घौड़दोड़, सहुरिया, जमालनगर व रसलपुर के सभी जनप्रतिनिधियों से परिचित होकर आ रही समस्याओं के निदान के लिए सुझाव दिये. जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव ने एसपी से नव निर्माणाधीन थाना भवन में जल्द बनमा थाना शिफ्ट किये जाने का आग्रह किया. पूर्व उप प्रमुख मो इमो ने लूटपाट मामले को कम करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की. कई गांवों के चौक चौराहों के ईर्द-गिर्द सूखा नशा में संलिप्त युवा वर्ग के मंडराने पर अंकुश लगाने की मांग की तथा अवैध शराब कारोबारी व नशेड़ी के खिलाफ कड़ाई करने की जरूरत बतायी. लोगों ने सरकारी स्कूल, ग्रामीण हाट या सरकारी सार्वजनिक स्थान पर जमीन अतिक्रमण कर दुकान लगाते असामाजिक तत्वों का अड्डाबाजी पर भी अंकुश लगाने की मांग की. एसपी ने लोगों की बातों को गंभीरता से लेते मौजूद पुलिस पदाधिकारी को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि लोगों का पुलिस कार्रवाई के प्रति विश्वास बना रहे. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूदखोरी की धंधा के खिलाफ शिकायत मिलने पर संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है तथा चौक-चौराहे व मुख्य मार्ग स्थित अपनी अपनी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया. जनप्रतिनिधियों ने सुगमा-रसलपुर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात रखी है. उसके बाद एसपी ने थाना परिसर पहुंच कर साफ सफाई, मालखाना सहित थाना सिरिस्ता का निरीक्षण कर थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं मौजूद चौकीदार से संबंधित हल्का की जानकारी लेते हर क्रिया कलाप की जानकारी थाना अध्यक्ष को दिये जाने का निर्देश दिया. उसके बाद एसपी ने स्वयं तेलियाहाट-सिमरी बख्तियारपुर व सुगमा-बनमा मुख्य मार्ग स्थित चौक स्थित जाम की स्थिति से अवगत होते अतिक्रमण मुक्त की दिशा में कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. जनसंवाद कार्यक्रम में हेडक्वार्टर डीएसपी कामेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेश झा, सर्किल इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन, थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी, सोनवर्षा थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी सहित मुखिया अशोक यादव, पवन यादव, पूर्व प्रमुख दिलीप यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल यादव, लोजपा नेता अमरेंद्र यादव, नवीन यादव, पुलेंन्द्र यादव, डाॅ बाल किशोर कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है