बिहार के इस जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, 28 साल इंतजार के बाद शुरू हुआ ROB का निर्माण

Railway Over Bridge Bihar: सहरसा के बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या 31 पर 28 साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया है. इस ROB का निर्माण कार्य तेज गति से किया जाएगा. इसे लगभग दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है.

By Rani Thakur | September 18, 2025 11:21 AM
Railway Over Bridge Bihar: सहरसा के बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या 31 पर 28 साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया है. इस ROB का निर्माण कार्य तेज गति से किया जाएगा. इसे लगभग दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है. निर्माण एजेंसी को काम पूरा करने के लिए 30 महीने का समय दिया गया है. इस आरओबी निर्माण के बाद सहरसा शहर को लंबे समय से लगने वाले यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी.

परियोजना शहर के विकास में सहायक

मिली जानकारी के अनुसार DB रोड स्थित पुराने मछली बाजार के पास सड़क की खुदाई का काम शुरू हो चुका है. इस मौके पर DM के साथ उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अन्य जिला व तकनीकी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद थे. इस मौके पर डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि यह परियोजना शहर के समेकित विकास में सहायक होगी.

एजेंसी समय से पूरा करे कार्य

इस परियोजना के पूरा होने पर यातायात जाम की पुरानी समस्या का भी समाधान होगा. डीएम ने निर्माण एजेंसी को तय समयसीमा में काम पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि यह आरओबी परियोजना कई बार शिलान्यास के बावजूद अधूरी रही है. बता दें कि इसका शिलान्यास पहली बार तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था.

तकनीकी कारणों से टेंडर रद्द हुआ

बता दें कि साल 2005 में लालू प्रसाद यादव और साल 2014 में अधीर रंजन चौधरी ने भी इसका शिलान्यास किया था. तकनीकी कारणों और टेंडर रद्द होने की वजह से काम शुरू नहीं हो सका था. अब यह ब्रिज लगभग 143 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शहर के दो हिस्सों के बीच सुगम होगा आवागमन

इसके बन जाने से शहर के दो हिस्सों के बीच आवागमन सुगम होगा और लोगों को रोजाना के जाम से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार ने जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत, अब बिना कागजात के भी मिलेगा मालिकाना हक