संविधान की विशेषताओं, मौलिक अधिकारों पर डाला प्रकाश
एमएलटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया.
एमएलटी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस कार्यक्रम
सहरसा. एमएलटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार के अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. साथ ही विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने भारतीय संविधान की विशेषताओं, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति ने कहा कि आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को, संविधान भवन के सेंट्रल हॉल में, संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का ड्राफ्ट बनाने का काम पूरा किया था. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कौशल किशोर झा ने किया.इस मौके पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ अन्नू, डॉ सुजाता, डॉ संजीव झा, डॉ रौशन कुंवर, डॉ अक्षय सिद्धान्त, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ मिर्जा सबा आलम बेग, डॉ राकेश, डॉ सतीश, डॉ कोमल, डॉ महेश राम,डॉ मुकेश, डॉ सोना बाबू, डॉ कमलेश, प्रधान लिपिक केडी राम, प्रकाश, गणपति झा, सौरभ, रूपम सिन्हा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
