छात्रों की टोली ने प्रभात फेरी निकालकर नशा उन्मूलन का दिया संदेश
कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया.
मनाया गया संविधान व नशा मुक्ति दिवस
सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने किया. मध्य विद्यालय रैठी, कबीरा सहित कई विद्यालयों में एक साथ आयोजित कार्यक्रमों ने पूरे क्षेत्र में जागरूकता का माहौल बना दिया.इस दौरान बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने नशा छोड़ समाज को स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया. अपने संबोधन में शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज-तीनों के लिए घातक है. युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और इसके दुष्परिणामों को समझाने के लिए उन्होंने विस्तृत चर्चा की तथा सभी को नशा त्यागने की शपथ दिलायी. संविधान दिवस पर विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश, लोकतंत्र और वंचित समाज में दिए गए योगदान को नमन किया गया. प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सुदर्शन कुमार गौतम ने ट्रॉफी, पुरस्कार एवं मिठाइयां प्रदान कर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, उमंग और तालियों की गूंज सुनाई देती रही. कार्यक्रम में शिवकुमार, परमानंद कुमार, राजेश जोशी, नवनीत कुमार, अजीत कुमार, सरिता कुमारी, शंकर सदा, प्रमोद सदा, गुरुदेव सदा सहित कई शिक्षक, शिक्षिका और ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
