कांग्रेस का विधानसभा व प्रखंड प्रभारी का हुआ मनोनयन
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देशानुसार व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कोर्डिनेटर संजय महाराज के विचार के बाद जिले के चारों विधानसभा सभा के लिए प्रभारी मनोनीत किया गया है.
सहरसा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देशानुसार व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कोर्डिनेटर संजय महाराज के विचार के बाद जिले के चारों विधानसभा सभा के लिए प्रभारी मनोनीत किया गया है. जिसमें जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा को सहरसा, प्रभारी जिलाध्यक्ष तारिनी ऋषिदेव को सोनवर्षा, मो नईम उद्दीन को महिषी व मो मजनू हैदर कैश को सिमरी बख्तियारपुर का प्रभारी मनोनीत किया गया है. वहीं जिला कांग्रेस के कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ता को प्रखंड प्रभारी व सह प्रभारी मनोनीत किया गया. जो प्रखंड प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन व वरिष्ठ नेताओं से संपर्क स्थापित कर आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते प्रखंड कमेटी में सुधार, जय बापू, जय भीम, जय संविधान व जन आक्रोश चौपाल को सफल व सशक्त बनाने में सहयोग करेंगे. मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने कहा कि सूची में नगर निगम कुमार हीरा प्रभाकर, सह प्रभारी पूर्व मेयर प्रत्याशी मो नज़ीर, सज्जन शर्मा चौपाल, संजय यादव अमीन, शोभाकांत झा, आशा देवी, कहरा में मनोज कुमार मिश्र, सह प्रभारी रमेश मंडल, शंकर झा, अनिल कुमार मिस्त्री, सुधीर शर्मा, सत्तरकटैया में महावीर राम, सह प्रभारी छब्बू यादव, कामेश्वर सह, शमीम अहमद, सत्य नारायण पासवान, नवहट्टा में मो अब्दुल रहीम राइन, सह प्रभारी सुनील झा, अशोक राम, उमेश सादा, मो चिराग उद्दीन, महिषी में सीताराम साह, सह प्रभारी मानिक चंद झा, महाकांत मुखिया, सुमन राय, पप्पू सादा, सोनवर्षा में सत्य नारायण चौपाल, सह प्रभारी कुमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान भद्दी, प्रतिभा सिंह डोली, बनमा इटहरी में राम शरण कुमार, सह प्रभारी मो अख्तर सिद्दीकी, पतरघट में प्रेम लाल सादा, सह प्रभारी इला कुमारी पासवान, सौरबाजार में डॉ फिरोज आलम, सह प्रभारी बलदेव रॉय पटेल, वीरेंद्र पासवान, संजीव यादव, सिया चरण सादा, सलखुआ में बद्री प्रसाद यादव, सह प्रभारी मो साबिर नेता ज़ी, मो वाशित, सिमरी बख्तियारपुर में डॉ अबुल फरह शालजी, सह प्रभारी गमन कुमार सिंह, प्रियव्रत सादा, दीपक झा को जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
