कृषि व टेक्नोलॉजी में इंदिरा गांधी ने भारत को बनाया आत्मनिर्भर : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती शहादत दिवस के रूप में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में मनायी गयी.

By Dipankar Shriwastaw | November 19, 2025 5:43 PM

पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

सहरसा. जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती शहादत दिवस के रूप में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम समाहरणालय स्थित उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं जिला कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की ही नहीं विश्व की महान नेता थी एवं आइरन लेडी के नाम से विश्वविख्यात थी, जो देश के विकास से लेकर विश्व के बड़े शक्तिशाली नेताओं या उनके धमकियों के आगे कभी भी नहीं झुकीं. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का उदय कराया एवं कृषि, टेक्नोलॉजी से भारत को आत्मनिर्भर बनाया. आतंकवाद का सफाया किया एवं खुद देश की आंतरिक रक्षा करते करते देश के लिए शहीद हो गयी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैशर कुमार सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रशांत यादव, डॉ फिरोज, शोभा कांत झा, प्रतिभा सिंह डोली, सलमा खातून, दिवाकांत गिरी, कार्यालय प्रभारी बैधनाथ झा, जवाहर झा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नितीश कुमार, प्रदेश वरीय युवा नेता मनीष कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, अंकुश कुमार, मंगल झा, शिवनाथ राम, उदय महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है