दो दिन के अंदर छठ घाटों की पूर्ण करें सफाई

दो दिन के अंदर छठ घाटों की पूर्ण करें सफाई

By Dipankar Shriwastaw | October 21, 2025 5:41 PM

छठ पर्व को लेकर डीएम ने निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छठ पर्व के सुचारु संचालन के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया व सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारी आगामी एक से दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया. भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी मत्स्यगंधा स्थित छठघाट पहुंचे. जहां उन्होंने पोखर साफ-सफाई की धीमी प्रगति के कारण नाराजगी प्रकट की एवं नगर निगम को युद्ध स्तर पर कार्य करते आगामी एक से दो दिनों में छठ घाट के सफाई कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यालय स्थित सत पोखरा, गांधी पथ, महावीर चौक, शंकर चौक, सहरसा बस्ती व अन्य छठ घाट निरीक्षण क्रम में नगर निगम को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर छठ घाटों से संबंधित सफाई व्यवस्था को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में नगर निगम क्षेत्र के छठ घाटों पर सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं समीक्षा के क्रम में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने व कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत तारों के समुचित संधारण का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, सभी छठ घाट साफ सुथरा दिखे, प्लास्टिक अपशिष्ट दिखाई नहीं दे व अन्य आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करना नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों की जिम्मेवारी होगी. निर्देश अनुपालन में शिथिलता, लापरवाही संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है