वन प्रमंडल पदाधिकारी, ईई आरडब्लूडी, एलईओ सिमरी से स्पष्टीकरण

वन प्रमंडल पदाधिकारी, ईई आरडब्लूडी, एलईओ सिमरी से स्पष्टीकरण

By Dipankar Shriwastaw | November 24, 2025 6:14 PM

डीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक विवाह भवन निर्माण को लेकर सरकारी जमीन अधिग्रहण व उपलब्धता का दिया निर्देश सहरसा. विकास भवन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभाग की बारी-बारी से समीक्षा की व लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बनने वाले भवन के लिए सभी अंचलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में पत्राचार किया गया था उसकी अद्यतन स्थिति क्या है इस पर समीक्षा की गयी व सभी को प्रतिवेदन के साथ इस विषय को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सीडब्लूजेसी व एमजेसी पर एक सप्ताह में कार्रवाई कर विधि शाखा को सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं बिहार सरकार द्वारा सभी पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालयों में विवाह भवन का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए सरकारी जमीन अधिग्रहण व जमीन की उपलब्धता के बारे में एक सप्ताह के अंदर सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि इस विषय पर काम कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराएं. साथ ही इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सहरसा, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी, एलईओ सिमरी बख्तियारपुर से स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा, निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार, परिवहन पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बुडको अन्य विभिन्न कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है