नगर कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, 2.5 करोड़ की जमीन मांगने का आरोप
सौरबाजार व बख्तियारपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
दहेज में पीड़िता से पिता की जमीन लिखवाने का बना रहे थे दबाव, नहीं मानने पर रॉड से किया हमला
गर्भवती बहू के पेट में लात मारने और जेवर छीनने का भी आरोप
सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरी बख्तियारपुर के नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अख्तर को हत्या के प्रयास और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी कांड संख्या 351/2025 के तहत की है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता नेहा परवीन पत्नी मो अल्ताफ, साकिन रानीबाग केथाने में दिये आवेदन के अनुसार मामला दहेज प्रताड़ना और संपत्ति विवाद से जुड़ा है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2024 में मो अल्ताफ के साथ हुई थी. इसमें पिता ने पांच लाख रुपये नकद और दो मंजिला मकान समेत काफी उपहार दिये थे. बावजूद इसके ससुर मो अख्तर समेत अन्य की नजर पीड़िता के पिता की रानीबाग स्थित बेशकीमती जमीन पर थी. जमीन का बाजार मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपये है. आरोप है कि मो अख्तर पीड़िता पर दबाव बना रहे थे कि वह अपने पिता से कहकर उक्त जमीन उनके नाम करवा दे.
गर्भवती बहू और बेटे पर जानलेवा हमला
आवेदन के मुताबिक, 18 दिसंबर की रात करीब एक बजे आरोपित मो अख्तर ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर नेहा परवीन और उसके पति पर हमला बोल दिया. आरोप है कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो अख्तर ने लोहे की रॉड से मो अल्ताफ के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गये. वहीं जब गर्भवती पीड़िता ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा और पेट में लात मारी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान करीब तीन लाख रुपये के जेवर और मोबाइल भी छीन लिया.
पुलिस की कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने सौरबाजार थाना पुलिस के सहयोग से रानीबाग निवासी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अख्तर पिता मो इदरीस को गिरफ्तार कर लिया. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मो अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर नगर कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
