ग्रामीण की चिन्हित जमीन पर अवैध निर्माण पर रोक के विरोध में अंचल कार्यालय का घेराव
ग्रामीण की चिन्हित जमीन पर अवैध निर्माण पर रोक के विरोध में अंचल कार्यालय का घेराव
खानाबदोश लाठौर समुदाय के दर्जनों महिला-पुरुष सीओ कार्यालय में किया हंगामा हंगामा कर रही एक महिला हुई बेहोश, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड के पहाड़पुर बाजार के समीप एनएच किनारे वर्षों से बसे खानाबदोश लाठौर ने पक्का निर्माण पर अंचल प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के विरोध में शुक्रवार तीन बजे के करीब दर्जनों खानाबदोश लाठौर समुदाय के महिला-पुरुष सीओ कार्यालय पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला स्व.दिलदार लाठौर की पत्नी 60 वर्षीया फुला देवी बेहोश हो गयी. महिला के बेहोश होते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके की नजाकत को समझते हुए सीओ कार्यालय से निकल गये. इस दौरान स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सीओ कार्यालय पहुंच हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का कार्य शुरू कर बेहोश महिला को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू कर दिया. हालांकि प्रदर्शन व हंगामा कर रहे खानाबदोश लाठौर समुदाय के लोग ये मांग कर रहे थे कि हमलोग वर्षों से यहां बसे हुए हैं, इतना ही नहीं हमलोग 3 कट्ठा 16 धूर जमीन रजिस्ट्री लेकर रसीद भी कटा रहे हैं. इसके बावजूद अंचल प्रशासन हमलोग को जमीन से बेदखल करने की बड़ी साज़िश कर रही है, हमलोगों को इस जमीन के अलावे कुछ नहीं है, हमलोग कहां जायेंगे. जबतक अंचल प्रशासन रोक नहीं हटायेगा तो हमलोग यहीं आत्मदाह कर लेंगे, लेकिन हटेंगे नहीं. दूसरी ओर बेहोश महिला कार्यालय के बाहर जमीन पर पड़ी रही.काफी मान-मनौव्वल के बाद बेहोश महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को खतरे से बाहर बताया. क्या बोले सीओ इस पूरे मामले पर अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने बताया कि जिस जमीन पर खानाबदोश लाठौर समुदाय के लोग रह रहे हैं, वह सरकारी जमीन है. वहां पर ग्रामीण हाट का निर्माण कराया जायेगा. वहां पक्का निर्माण कार्य चल रहा था उसे रोका गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय एक नेता ने खानाबदोश लाठौर समुदाय के लोगों को भरका कर कार्यालय में हंगामा करवाया है. जमीन रजिस्ट्री व जमाबंदी के एक सवाल पर सीओ ने कहा कि रजिस्ट्री व जमाबंदी अवैध है. जमाबंदी रद्द कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
