क्रिसमस को लेकर सज गये चर्च, लोगों में उत्साह का माहौल
क्रिसमस या बड़ा दिन ईसाइयों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है. जो पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है क्रिसमस, आज होगी प्रार्थना सभा
सहरसा. क्रिसमस या बड़ा दिन ईसाइयों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है. जो पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव रूप में पापियों को उनके पाप से छुटकारा दिलाने देने के लिए हुआ था. यीशु मसीह का जन्म बड़े सादगी के साथ एक गौशाला की चरणी में हुआ था. इसलिए इसकी सूचना स्वर्ग दूतों ने चरवाहे को दी थी. जो समाज में सबसे छोटे एवं तुच्छ समझे जाते हैं. उनको बताया गया कि जो बालक उत्पन्न हुआ है वह ईश्वर का पुत्र है एवं ये लोगों को उनके पापों से छुटकारा दिलायेगा.कैथोलिक चर्च सज कर है तैयार
संत नगर स्थित कैथोलिक चर्च में ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा चर्च का रंग-रोगन कर आकर्षक रूप से सजाया गया है. प्रार्थना सभा भवन में क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है. चर्च के मुख्य द्वार पर आकर्षक चरनी का निर्माण किया गया है. पूरे परिसर को गुब्बारे व फूल से सजाया गया है. चर्च के फादर सुरेश ने बताया कि क्रिसमस की पूरी तैयारी है एवं लोग उत्साहित हैं. गुरुवार को सुबह नौ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा.लोगों में है खासा उत्साह
क्रिसमस को लोग नये साल के आगमन की शुरुआत समझते हैं. बाजार में तरह-तरह के केक का अग्रिम आर्डर दिया गया है. तरह-तरह के क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज का पोशाक बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. विद्यालय में बच्चों ने सांता क्लॉज का ड्रेस पहन कर चाकलेट बांटा व शांति का संदेश दिया. कई विद्यालय में सांता क्लॉज का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.शहर का प्राचीन चर्च है बीसीसीआई
पूरब बाजार स्थित बीसीसीआई चर्च शहर का प्राचीन चर्च है. इस चर्च के पास्टर बीसी राय ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म को क्रिसमस के रूप में जाना जाता है. क्रिसमस समूचे विश्व में मनाया जाता है. प्रभु यीशु मसीह के जन्म के बारे पवित्र बाइबिल के नये नियम की पहली चार पुस्तकें सुसमाचार कहलाती हैं. यह हमें बताती है कि क्रिसमस का दिन अनुग्रह आशीष का दिन है. क्रिसमस का दिन विश्व के लिए आनंद का दिन है. पवित्र बाइबिल के अनुसार पहली बार स्वर्गदूतों ने गड़ेरियों को यह संदेश सुनाया था कि देखो मैं तुम्हें बड़े आनंद का सुसमाचार सुनाता हूं. यह आनंद का सुसमाचार है कि आज के दिन दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है. क्रिसमस पर यही आनंद का विषय है कि हम सबके लिए एक मुक्तिदाता का आगमन हुआ है. प्रभु यीशु मसीह हमारे लिए मुक्ति एवं छुटकारा लेकर आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
