बच्चों ने मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को क्रिसमस की दी शुभकामनाएं
क्रिसमस एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह एवं उल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
क्रिसमस व पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर किलकारी के बच्चों ने किया कार्यक्रम
सहरसा. किलकारी बिहार बाल भवन में बुधवार को क्रिसमस एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह एवं उल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों की मासूम खुशियों, सांस्कृतिक रंग एवं राष्ट्रभक्ति की भावना एक साथ देखने को मिली. क्रिसमस के अवसर पर बाल भवन के बच्चे सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आये. बच्चों ने बाल भवन परिसर से निकलकर आसपास के मोहल्लों का भ्रमण किया एवं लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बच्चों ने चॉकलेट एवं शुभकामना कार्ड वितरित कर प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया. इसके बाद बाल भवन परिसर में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. बच्चों ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं विचारों पर आधारित कविताओं का पाठ किया. साथ ही उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस माैके पर वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश के लिए समर्पण, सादगी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है. जिनसे नयी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. क्रिसमस के अवसर पर बच्चों द्वारा केक काटा गया. बच्चों ने अपने हुनर एवं कल्पनाशीलता से बाल भवन को आकर्षक ढंग से सजाया. इस सफल कार्यक्रम के संयोजन में प्रमंडल संसाधन सेवी शब्दा हज्जू, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा. नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी, तबला प्रशिक्षक निभाष कुमार, चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी, बाल सहयोगी आयुष राज, हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी, कंप्यूटर प्रशिक्षिका शिखा कुमारी, चेस प्रशिक्षिका प्रेरणा कुमारी, कराटे प्रशिक्षिका राम कुमार तथा अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
