मोबाइल से दूर रहें बच्चे, यह कर रहा पढ़ाई को प्रभावितः डॉ अजय सिंह
मोबाइल से दूर रहें बच्चे, यह कर रहा पढ़ाई को प्रभावितः डॉ अजय सिंह
पब्लिक स्कूल्स वेल्फेयर सोसायटी ने प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल बच्चों को किया सम्मानित सहरसा . पब्लिक स्कूल्स वेल्फेयर सोसायटी कोसी रेंज द्वारा रविवार को आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह पूजा बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ. समारोह में मौजूद गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ व छात्रों का उत्साहवर्धन किया. समारोह को संबोधित करते महिषी के विधायक गौतम कृष्ण ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें. समय का आकलन कर निरंतर कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्ति करें. समारोह को संबोधित करते पूर्व प्राचार्या रमेश झा महिला महाविद्यालय डॉ रेणु सिंह ने बच्चों को अपने गुरूजन की बात मानने को कहा. समारोह को संबोधित करते विधान परिषद सदस्य कोसी रेंज डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे मोबाइल से दूर रहें. मोबादल उनकी पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है. कई अनुसंधान से पता चला है कि विकसित से विकसित देश भी वापस किताबों की तरफ लौट रहे हैं. समारोह को संबोधित करते अध्यक्षा जिला परिषद किरण देवी ने बच्चों को शुभकामना दी. उपाध्यक्ष जिला परिषद धीरेंद्र यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सोसाइटी को धन्यवाद दिया के वे बच्चों के भविष्य को स्वर्गिम बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बेटियों के शिक्षा पर जोर देते कहा कि बेटियां भी देश दुनिया में अपने आप को स्थापित कर रही है. सोसाइटी सचिव अरुण कुमार साह ने समारोह में मौजूद बच्चों, अभिभावक, अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते बच्चों से कहा कि वे ईमानदार, अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर पढ़ाई करें. अपने समाज, राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़- चढ़कर भाग लिया एवं प्रस्तुति दी. प्रस्तुति में सामा चकेवा लोकगीत एवं श्री गणेशा देवा ने समारोह में मौजूद हर व्यक्ति को हर्षोल्लास से भर दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, सचिव अरुण कुमार साह, उपाध्यक्ष राज कुमार, संयुक्त सचिव बम-शंकर चौपाल, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन, प्रवक्ता गौतम राज, अंकेक्षक चंद्रशेखर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य उमेश कुमार साह, अरविंद कुमार गुप्ता, रौशन कुमार यादव, मुरारी कुमार गुप्ता, सदस्य संतोष, योगेंद्र कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नूर जहां खातून, बलराम कुमार झा, उमेश कुमार पंडित, संगीत राज, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, श्रवण कुमार, लखन लाल, प्रवीण कुमार, भोगेंद्र कुमार एवं विमल कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
