सांस्कृतिक, शैक्षिक व शारीरिक गतिविधियों में शामिल हुए बच्चे
सांस्कृतिक, शैक्षिक व शारीरिक गतिविधियों में शामिल हुए बच्चे
केंद्रीय विद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया विविध कार्यक्रम, उत्साहपूर्वक बच्चों ने लिया भाग सहरसा . केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को रूट्स टू रूट्स, खेल दिवस व बैगलेस डेज जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं शारीरिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्राचार्या मोनिका पांडेय ने इन आयोजनों का नेतृत्व किया. जिससे सभी के लिए यह अनुभव यादगार रहा. इस सप्ताह कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए बैगलेस डेज का आयोजन किया गया. जो अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने वाली एक अनूठी पहल थी. प्राचार्या मोनिका पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया. जिसमें योग, कला, शिल्प एवं पार्क भ्रमण जैसी गतिविधियां शामिल थी. इस पहल के समन्वयक मुकेश कुमार थे. जिन्होंने छात्रों में रचनात्मकता एवं समग्र विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रूट्स टू रूट्सकार्यक्रम के तहत विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध कथक कलाकार मिशा रतन ने छात्रों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया. इस सत्र ने छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के साथ कला के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाया. विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन भी किया गया. जिसमें प्रतिस्पर्धा एवं उत्साह का माहौल रहा. छात्रों ने दौड़, खो-खो, कबड्डी एवं वॉलीबॉल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस आयोजन ने छात्रों की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ शारीरिक फिटनेस के महत्व को रेखांकित किया गया. इन आयोजनों में मनोरंजन कुमार, सुजीत कुमार, मुकेश, सत्येंद्र कुमार, श्रवण कुमार एवं राजीव रंजन जैसे समर्पित शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही. जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्राचार्या मोनिका पांडेय ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को दीपावली व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना दी. फोटो – सहरसा 10 – बच्चों के साथ प्राचार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
