पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों से मिले बच्चे
पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों से मिले बच्चे
शैक्षणिक भ्रमण पर गये किलकारी के बच्चेमिथिला चित्रकला संस्थान का किया परिभ्रमण व ली जानकारी सहरसा . किलकारी बिहार बाल भवन के दृश्य कला विद्या के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी में कराया गया. जिसमें कुल 44 बच्चे शामिल हुए. इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने मिथिला चित्रकला संस्थान की स्थापना, इतिहास व मिथिला पेंटिंग की शुरुआत कैसे हुई, इन विषयों की जानकारी बच्चों को मिली. इसके बाद बच्चों को तरह-तरह के पेंटिंग को दिखाकर इसकी विस्तृत जानकारी, रंगों की जानकारी, प्राकृतिक रंगों की जानकारी, भित्ति चित्र, पट्ट चित्र, भूमि चित्र व अरिप्पन चित्र से जुड़ी चित्रकारी को दिखाकर उसकी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गयी. मधुबनी पेंटिंग की शैली पर चर्चा एवं उसके चार प्रकार कचनी, भरनी, तांत्रिक एवं गोदना चित्रकला की विभिन्न आयामों को जानने का अवसर प्राप्त हुआ. मिथिला चित्रकला संस्थान में मौजूद म्यूजियम का भ्रमण कराया गया. जिसमें कई प्रकार के मधुबनी चित्र के बारे में बताया गया. जिसमें मुख्य रूप से भित्ति चित्र, अरिप्पन, तांत्रिक पेंटिंग व दो प्रकार के मुख्य थीम पर प्राकृतिक, धर्म पर आधारित चित्र, पेपर मेसी आर्ट, बंबू क्राफ्ट, टेराकोटा वर्क सहित अन्य शामिल हैं. जिसमें कृष्ण की कई रासलीला एवं कृष्ण लीला को दर्शाया गया था. मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी में पद्मश्री दुलारी देवी एवं पद्मश्री बउआ देवी का बच्चों के साथ संवाद सत्र हुआ. जिसमें पद्मश्री दुलारी देवी व पद्मश्री बउआ देवी ने अपने जीवन परिचय व जीवन के संघर्षों पर बच्चों को बताया. मैथिली भाषा पर चर्चा कर उन्होंने बताया कि हमें अपने मैथिली के संस्कार, रीती रिवाज एवं संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए. हमें हमेशा अपने मैथिली के संस्कारों को साथ में लेकर चलना चाहिए. बच्चों को प्रोत्साहित करते उन्होंने कहा कि कला के साथ पढ़ाई भी बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पढ़ाई को प्राथमिकता देनी चाहिए. उसके साथ अपने कला को दिन प्रतिदिन निखारें. जिससे वह भविष्य में बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर पाएंगे. इस पूरे परिभ्रमण का नेतृत्व सीआरपी शब्दा हज्जू, चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नु कुमारी, बाल सहयोगी आयुष राज, तबला प्रशिक्षक निभास कुमार एवं नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी ने किया एवं सहयोग कार्यालय रख-रखाव कर्मी रेणु देवी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
