एनएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लहराया परचम

एनएस पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए नया इतिहास रचा है.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 6:29 PM

सहरसा. एनएस पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए नया इतिहास रचा है. हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं शानदार प्रदर्शन किया. इनमें से दो विद्यार्थियों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है. जिसमें आयत को स्वर्ण पदक, हर्षिका को रजत पदक, अविका को कांस्य पदक, अभ्यन को रजत पदक प्राप्त हुआ है. सभी बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या स्मिता कुमारी ने प्रशिक्षक इफ्तेखार राही को पूर्ण स्वतंत्रता देते कहा कि आप बच्चों को जहां तक ले जाना चाहें ले जा सकते हैं. उनका पूरा सहयोग रहेगा. इफ्तेखार राही ने बताया कि निदेशक स्मिता कुमारी के विश्वास एवं स्वतंत्रता के कारण ही वे बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचा सके. विद्यालय में कराटे को सभी छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. प्रशासन का मानना है कि कराटे केवल आत्मरक्षा का माध्यम नहीं है. बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, एकाग्रता एवं आत्मबल बढ़ाता है. एनएस पब्लिक स्कूल ने यह साबित कर दिया है कि कराटे केवल लड़ाई की कला नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन एवं आत्मसंयम का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है