मुखिया नुरुल्लाह बने विधायक प्रतिनिधि, समर्थकों में हर्ष
क्षेत्र के तेलवा पूर्वी पंचायत के मुखिया नुरुल्लाह रहमानी को महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने महिषी प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है.
महिषी. क्षेत्र के तेलवा पूर्वी पंचायत के मुखिया नुरुल्लाह रहमानी को महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने महिषी प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. डॉ गौतम ने मुखिया को मनोनयन पत्र हस्तगत कराते कहा कि आपके नेतृत्व में क्षेत्र में समाजवाद और अधिक बुलंद होगा व आमजनों की समस्या का समाधान हो पायेगा. एक प्रतिनिधि के रूप में आप दलितों, शोषितों व वंचितों के न्याय के लिए संघर्ष करेंगे. मनोनयन पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते साधुवाद दिया है. जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व मनोवर पैक्स अध्यक्ष तंजीम अहमद, वरीय नेता अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नजमुल होदा, तेलवा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार दिनकर, पूर्व सरपंच कलीमुद्दीन, पूर्व पार्षद फूल हसन, भेलाही पंचायत समिति सदस्य क्यामुलहक, मो रुहुल्ला, मो हीरा, अखलाख, मकबूल सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते कहा कि मुखिया नुरुल्लाह की कार्य क्षमता, वाकपटुता व कुशल नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं का निदान होगा व आमजनों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
