गिरफ्तार जग्गा यादव व रुपेश राधव के विरुद्ध मामला दर्ज

गिरफ्तार जग्गा यादव व रुपेश राधव के विरुद्ध मामला दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | October 13, 2025 6:55 PM

न्यायिक हिरासत में भेजा गया सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार पेट्रोल पंप के पास रविवार को चेकिंग अभियान में हथियार के साथ गिरफ्तार आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव व रुपेश राधव के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसको लेकर प्रेस वार्ता में जानकारी देते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नया बाजार पेट्रोल पंप के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा काले रंग की नेक्सन कार को रोक कर जांच किया गया. जांच में कार चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं था. गाड़ी की जब तलाशी ली गयी तो गाड़ी से एक पिस्टल व मैगजीन में चार जिंदा गोली बरामद किया गया. इस दौरान एक युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया. साइबर डीएसपी ने बताया कि भागने वाले युवक की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का बब्लू यादव के रूप में हुई है. बब्लू यादव के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित आशिष कुमार उर्फ जग्गा यादव के खिलाफ जिले में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है. जग्गा यादव पर जिला दंडाधिकारी द्वारा सीसीए लगा कर जिला बदर किया गया है. जिसका जग्गा यादव द्वारा उलंघन किया गया. साइबर डीएसपी ने बताया कि आरोपित को अरबल जिला में प्रतिदिन सदेह उपस्थित होना था. लेकिन जग्गा यादव सीसीए का उलंघन कर रहा था. जिसको लेकर भी जग्गा यादव पर विधिवत कार्रवाई की जायेगी. टीम में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि शशि कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है