अस्थायी दुकानें, ठेलों व अवैध निर्माणों को किया अतिक्रमण मुक्त

नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 17, 2025 6:34 PM

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया. नगर पंचायत प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में हटिया रोड, भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार में जेसीबी मशीन से सड़क किनारे, नाला व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान मुख्य मार्गों पर बनी अस्थायी दुकानों, ठेलों, टीन शेड व अवैध निर्माणों को हटाया गया. जिससे लंबे समय से जाम एवं असुविधा की समस्या बनी हुई थी. मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण ना सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा था, बल्कि नालियों के ढक जाने से जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी. अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. नगर पंचायत पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान जनहित में है, जो नगर पंचायत को व्यवस्थित व सुचारू बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है