वफ्फ बिल लाकर सरकार कॉर्पोरेट मित्रों को देना चाहती है जमीनः ओमप्रकाश नारायण
वफ्फ बिल लाकर सरकार कॉर्पोरेट मित्रों को देना चाहती है जमीनः
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक संपन्न सहरसा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक गांधी पथ स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार यादव ने की. बैठक में फिल्म अभिनेता मनोज कुमार, पार्टी के जिला परिषद सदस्य दुर्योधन शर्मा के प्रति शोक संवेदना प्रेषित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार संविधान की धज्जी उड़ाकर अपने कॉर्पोरेट मित्रों के लिए काम कर रही है एवं जनता के अधिकारों का गला घोट रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सेना की सुरक्षित जमीन को अडानी, रामदेव व श्री शंकर को दे दिया. भारत की जमीन अरुणाचल प्रदेश में चीन ने कब्जा कर लिया है. अमेरिका ने टैक्स लगा दिया. मणिपुर सहित पूरे देश में महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है. आज पूरे देश के मठ, मंदिर व मस्जिद सहित अन्य सार्वजनिक जगहों की जमीन पर भाजपा एवं आरएसएस की निगाह है. उन्होंने कहा कि वफ्फ बिल लाकर सरकार कॉर्पोरेट मित्रों को जमीन देना चाहती है. यह आरएसएस के मुख पत्र में छपी खबर से स्पष्ट हो चुका है. वफ्फ बिल भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 26 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. उन्होंने आंदोलन के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयानों की निंदा की. बिहार से रोजगार के लिए लोग बाहर पलायन कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस एवं अफसर माफिया गठजोड़ के चलते शराबबंदी पूरी तरह फेल है. उन्होंने कहा कि 12 व 13 जुलाई को जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन आयोजित है. उससे पहले शाखा अंचल का सम्मेलन किया जायेगा. 14 अप्रैल तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती शाखा आंचल सहित व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. 22 अप्रैल को लेनिन की जयंती प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सम्मेलन पटना में आठ से 11 सितंबर को आयोजित होगा. पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन चंडीगढ़ में 21 से 25 सितंबर को आयोजित होगा. बैठक में कार्य रिपोर्ट सचिव परमानंद ठाकुर ने रखा. बैठक को खरानंद ठाकुर, दीप नारायण यादव, उमेश पोद्दार, अमर कुमार पप्पू, प्रभु लाल दास, निरंजन राय, सुरेश शाह, भवेश यादव, केदार राम, शंकर कुमार, केसरी कुमार, धीरेंद्र यादव, रमेश यादव ने अपने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
