अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, हैसियत देख कार्रवाई करने का लगाया आरोप

नगर प्रशासन हैसियत देख कार्रवाई कर रही है.

By Dipankar Shriwastaw | December 18, 2025 6:07 PM

सोनवर्षा नगर प्रशासन द्वारा बुधवार से क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी गयी है. सोनवर्षा थाना पुलिस की मौजूदगी में दूसरे दिन गुरुवार को नगर प्रशासन द्वारा जैसे ही जेसीबी से हटिया सड़क में अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया गया वैसे ही पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गयी. बाजार वासियों ने खुद या मजदूर लगाकर स्थाई एवं अस्थाई शेड चबूतरे को तोड़कर हटाना प्रारंभ कर दिया. कुछ ही घंटे के अंदर गलियों में तब्दील बाजार में बीस फीट चौडी सड़क नजर आने लगी. इस दौरान बाजार वासियों में कई ने शिकायत करते बताया कि नगर प्रशासन हैसियत देख कार्रवाई कर रही है. हालांकि अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर प्रशासन द्वारा ठेला वेंडर, सब्जी व फुटकर विक्रेताओं को बसाने के लिए कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गयी है. ऐसे में प्रशासनिक कार्रवाई रूकते ही ठेला वेंडर व फुटकर विक्रेता पुनः सड़कों पर ही अपना धंधा करने को मजबूर होंगे. सोनवर्षा थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने सोमवार को नगर प्रशासन के ईओ नवीन कुमार को पत्र भेजकर सोनवर्षा मुख्य बाजार एवं देहद रोड में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया था. थानाध्यक्ष श्री सत्यार्थी के पत्र के जवाब में ईओ नवीन कुमार ने मंगलवार को पूरे बाजार में लाउडस्पीकर से मुनादी करा 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. बुधवार को अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर प्रशासन द्वारा बल प्रयोग कर कार्रवाई प्रारंभ किया गया है. ठेला वेंडर व फुटकर विक्रेताओं को वैकल्पिक जगह उपलब्ध करवाने के बाबत ईओ नवीन कुमार ने बताया कि तत्काल खाली बस पड़ाव में इन्हें जगह दी जाएगी. वैसे गुरुवार को एक बैठक कर स्थाई जगह पर विचार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है