ऑटो मैजिक में टक्कर में दोनों चालक जख्मी

ऑटो मैजिक में टक्कर में दोनों चालक जख्मी

By DEEPAK KUMAR | August 20, 2025 12:12 AM

कहरा .बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव-सुपौल मुख्य मार्ग के बसुदेवा गांव के समीप एक मैजिक वैन और एक ऑटो के आमने-सामने टक्कर होने से दोनों गाड़ी का चालक जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों चालक ख़तरे से बाहर बताया गया. संयोगवश दोनों गाड़ी में पैसेंजर नहीं होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. वहीं बनगांव थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा ले दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर थाना ले आकर घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी.

एक अभियुक्त गिरफ्तार

सत्तरकटैया .बिहरा थाना पुलिस ने पंचगछिया गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है. यह जानकारी बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने दी.

बाइक की चोरी

सहरसा .मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्कीनगर पंचायत के मेसोपुर गांव निवासी अमर कुमार सिन्हा के पुत्र अमित कुमार ने बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर पंचायत के मध्य विद्यालय चौताला में सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं. वे सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 33 निवासी मनोज कुमार सिन्हा के घर में किराए पर रहते हैं. उनकी अधिवक्ता बहन जुगनू सिन्हा भी कायस्थ टोला वार्ड नंबर 33 में ही रहती है. वह अपनी बाइक बीआर 08 एन 3623 से बहन से मिलने पहुंचे थे. उनके घर के आगे बाइक लगा वे अंदर चले गये. थोड़ी देर बाद जब वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट का आरोप

सहरसा .सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड नंबर 25 निवासी सन्नी सादा के पुत्र लक्ष्मी सादा ने अपने ही पड़ोसी के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका पड़ोसी मंगल सादा, अजय सादा सहित उनके घर के अन्य सदस्यों ने शराब के नशे में उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं विरोध करने पर लूटपाट मचाया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है