छठ घाट पर लापता युवक का 20 घंटे बाद मिला शव, गांव में पसरा मातम

सलखुआ डीह टोला के खगना धार छठ घाट पर मंगलवार की सुबह नहाने के दौरान लापता हुए 19 वर्षीय युवक आर्यन शर्मा का शव बुधवार को अहले सुबह नदी में उपलाता मिला.

By Dipankar Shriwastaw | October 29, 2025 6:31 PM

सलखुआ. सलखुआ डीह टोला के खगना धार छठ घाट पर मंगलवार की सुबह नहाने के दौरान लापता हुए 19 वर्षीय युवक आर्यन शर्मा का शव बुधवार को अहले सुबह नदी में उपलाता मिला. करीब 20 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद जब शव मिला, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक आर्यन कुमार सलखुआ डीह निवासी सत्यनारायण शर्मा उर्फ सत्तो शर्मा का इकलौता पुत्र था. वह पटना में बीए की पढ़ाई कर रहा था एवं केवल छठ पर्व मनाने घर आया था. उसकी मां हर वर्ष यह व्रत रखती थी. मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के लिए वह अपने परिजनों के साथ खगना घाट पर गया था, तभी स्नान के दौरान नदी की तेज धार में बह गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर सलखुआ थाना पुलिस एवं मुखिया रणवीर यादव सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया, लेकिन गोताखोर की व्यवस्था नहीं होने के कारण राहत कार्य प्रभावित हुआ. देर शाम पटना से गोताखोर पहुंचे, लेकिन अंधेरा बढ़ जाने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा. वहीं मृतक के परिजन रात भर नदी किनारे ढूंढते रहे. उसी क्रम में रात के करीब डेढ़ बजे परिजनों ने नदी में शव को उपलाता देखा. मछुआरों की मदद से शव बाहर निकाला गया. नदी से निकला शव आर्यन कुमार का ही था. सुबह होते सलखुआ थाना की पुअनि स्वीटी कुमारी ने नदी किनारे पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मां अपने जिगर के टुकड़े से लिपट कर बिलखती रही तो गांव के लोग भी आंखों से आंसू नहीं रोक सके. पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. रोते-बिलखते मृतक की बहन प्रशासन को दोषी करार देते बरस पड़े की पानी से निकला शव का पोस्टमार्टम करना नियम है तो क्या प्रशासन द्वारा छठ घाट पर बैरिकेडिंग करना जरूरी नहीं था. भाई की मौत प्रशासन की लापरवाही से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है