जरूरतमंदाें को दिया गया कंबल

जरूरतमंदाें को दिया गया कंबल

By Dipankar Shriwastaw | January 1, 2026 6:00 PM

सोनवर्षाराज. अंचल क्षेत्र में बीते कई दिनों से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीत लहर से जनजीवन ठहर सा गया है. ठंड की वजह से न केवल मनुष्य बल्कि मवेशियों के देखभाल की समस्या बढ़ गयी है. वैसे ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंद गरीब, दिव्यांग व बेसहारा महिलाओं के बीच अंचल प्रशासन द्वारा कंबलों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है. हालांकि 19 पंचायतों के जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कंबलों की संख्या अत्यंत अल्प है.समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा अंचल प्रशासन को उपलब्ध करवाए गये कंबलों को गुरुवार को सोनवर्षा के आरओ सैयद बादशा द्वारा अपने सभी राजस्व कर्मचारियों को 5-5 कंबल अपने क्षेत्र के गरीब जरुरतमंद व दिव्यांगों को वितरित करने को दिया गया. जबकि शेष बचे कंबलों को आरओ द्वारा खुद से क्षेत्र में घुम-घुम कर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है. कंबल वितरण के मौके पर आरओ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से करीब 156 कंबल अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. जो क्षेत्र के विभिन्न पंचायत सहित नगर पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद व गरीब लाचार व दिव्यांग के बीच वितरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है