Bihar News: सड़क हादसे में युवक की मौत, अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप

Bihar News: सहरसा जिले के बिहरा थाना बेला गांव के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड 08 निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है.

By Rani Thakur | August 16, 2025 3:16 PM

Bihar News: सहरसा जिले के बिहरा थाना बेला गांव के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड 08 निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है. वह आरएम कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था.

बहन के ससुराल जा रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार सुधीर अपनी बाइक से अपनी बहन के ससुराल जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरी बाइक पर सवार लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. जबकि सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने उसे पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

कार्रवाई की मांग

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सुधीर को एक घंटे तक रोके रखा गया और समुचित इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के अनुसार सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार बाइक सवार की तलाश में छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम चैटिंग करने पर भाई ने मारी थप्पड़, बहन ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम…