अजगैबा पैक्स अध्यक्ष को बेहतर काम के लिए सम्मानित करेगी बिहार सरकार

अजगैबा पैक्स अध्यक्ष को बेहतर काम के लिए सम्मानित करेगी बिहार सरकार

By Dipankar Shriwastaw | September 21, 2025 5:45 PM

सौरबाजार. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिला के सौरबाजार प्रखंड स्थित अजगैबा पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब को बिहार सरकार द्वारा 23 सितंबर को पटना के बीआईटी कैंपस में बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. वे लगातार दूसरी बार अजगैबा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बनकर किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा सूबे के 100 बेहतर काम करने वाले पैक्स का चयन कर उन्हें समारोह आयोजित कर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. निबंधक सहयोग समिति कार्यालय पटना द्वारा 20 सितंबर को जारी किए गये पत्र में कहा गया है कि 23 सितंबर को पटना के बीआईटी कैंपस में बिहार के चयनित एक सौ पैक्स अध्यक्षों को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार समेत अन्य अधिकारियों और मंत्रियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है