Bihar Crime: सहरसा में किसान की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव
Bihar Crime: पहली नजर में यह स्पष्ट हो रहा है कि नकुल यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर और हाथ-पैर बांधकर मारा गया है. उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं.
Bihar Crime: सहरसा. बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर गांव के किसान नकुल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. घटना चिकनी टोला के कोसी तटबंध के अंदर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो रहा है कि नकुल यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर और हाथ-पैर बांधकर मारा गया है. उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं.
सुबह मिला शव, घर में थे अकेले
जानकारी के अनुसार, नकुल यादव मूल रूप से रघुनाथपुर गांव के निवासी थे और चिरैया थाना क्षेत्र के चिकनी टोला बहियार में मवेशी पालन एवं बटाई पर खेती का काम करते थे. कुछ दिन पहले उनके परिवार वाले पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे, जिसके कारण वह टाट-फूस के एक अस्थायी घर में अकेले रह रहे थे. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उनके मृत शरीर को संदिग्ध स्थिति में देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच के दौरान कई पहलुओं पर ध्यान दे रही है. स्थानीय लोग इस हत्या को आपसी रंजिश, भूमि विवाद या किसी अन्य विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. चिरैया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और ग्रामीण भयभीत हैं. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन
