कोसी और दक्षिण भारत के लोगों को एक साथ संस्कृति बंधन में बांधेगी यात्रा

भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग की भी दर्शन कराएगी.

By Dipankar Shriwastaw | October 22, 2025 6:27 PM

ज्योतिर्लिंग और मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण भारत की होगी यात्रा

देखो अपना देश ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पांच दिसंबर को सहरसा से चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन

सहरसा. भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग की भी दर्शन कराएगी. यह विशेष रूप से तैयार किया गया टूर पैकेज कोसी एरिया के सहरसा जंक्शन से आगामी पांच दिसंबर को प्रारंभ होगी. यह 13 दिन और 12 रात की पूर्ण पैकेज यात्रा होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारी ने सहरसा पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी. बुधवार को आईआरसीटीसी पटना रिजनल मैनेजर राजेश कुमार ने सहरसा पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी. साथ में चीफ सुपरवाइजर कोलकाता संजीव कुमार और चीफ सुपरवाइजर आंचलिक कार्यालय दीपांकर मन्नान भी मौजूद थे. यहां बता दें कि आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित यह यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, संस्कृति एकीकरण को प्रोत्साहित करने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना है. क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा बिहार और पूर्वी भारत के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए दक्षिण भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करायेगी. वहीं भारत गौरव पर्यटक ट्रेन योजना के अंतर्गत एक विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक रेल पर्यटन की पहल दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन का शुभारंभ करने जा रही है. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन कोसी के लिए दूसरी बार सौगात के रूप में सहरसा जंक्शन से पांच दिसंबर को रवाना होगी.

यात्रा कार्यक्रम में शामिल प्रमुख स्थान

इस यात्रा के दौरान तिरुपति बालाजी दर्शन और पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथ स्वामी मंदिर ज्योतिर्लिंग मदुरै मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल, त्रिवनंतपुरम पद्मस्वामी मंदिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग शामिल है. सभी पैकेज में रेल यात्रा आवास स्थानांतरण दर्शनीय स्थल भ्रमण के अलावा सुरक्षा यात्रा बीमा तथा आईआरसीटीसी की विशेष मेजबानी शामिल है. सहरसा जंक्शन से पांच दिसंबर को भारत गौरव पर्यटन ट्रेन खुलेगी. जो सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पाटलिपुत्र, बक्सर, दिलदार नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज से होते जायेगी. यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595937731/32 जारी किया गया है, जबकि व्हाट्सएप के मैसेज के लिए 7003125136 नंबर जारी किया गया है. इकोनामिक क्लास में 25 हजार 620 रुपये प्रति यात्री, स्टैंडर्ड क्लास में 35 हजार 440 रुपये प्रति यात्री, कंफर्ट क्लास 49 हजार 175 रुपए प्रति यात्री होगी, जबकि शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी. 10 या 10 से अधिक पैकेज टिकट पर प्रति यात्री 750 रुपए की रियायत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है