बसौना ने श्रीचंडी क्रिकेट क्लब ट्राफी पर जमाया कब्जा
खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए.
बसौना व जलसीमा के बीच खेला गया था फाइनल मुकाबला सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के बिराटपुर स्थित खेल मैदान मैदान में आयोजित श्रीचंडी क्रिकेट क्लब ट्राफी 2025 साफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बसौना की टीम ने विजय हासिल की. फाइनल मुकाबला गुरुवार को बसौना व जलसीमा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला में बसौना की टीम टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बसौना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 203 रन बनाये. जिसके पीछा करते हुए जलसीमा की टीम अपनी सभी विकेट खोकर 196 रन ही बना पायी. बसौना की टीम ने अच्छे गेंदबाजी कर जीत हासिल की. विजेता टीम को अतिथि मुखिया प्रतिनिधि हसीर उद्दीन, माधव सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मिट्ठू रजक, सरपंच प्रतिनिधि दीपक ठाकुर के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए. हार से घबराना नहीं चाहिए और जीत से बौराना नहीं चाहिए. हार ही जीत का मार्ग प्रशस्त करता है. टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में संतोष कुमार शर्मा व शिवम सिंह थे. जबकि उद्घोषक के रूप में पंचम सिंह, मयंक सिंह थे. मैन ऑफ द मैच बसोना के शिवम कुमार को दिया गया. मौके पर भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह, समाजसेवी कारु सिंह, ददन सिंह, श्रवण कुमार सिंह, राजीव सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, मकसूदन कुमार,सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
