अस्पताल में चोरी की कोशिश, गार्ड की सर्तकता से भागा चोर
अस्पताल में चोरी की कोशिश, गार्ड की सर्तकता से भागा चोर
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने सदर थाना में दिया आवेदन सहरसा. मॉडल अस्पताल में सोमवार की देर रात चोरी की एक बड़ी कोशिश सामने आयी है. अस्पताल के सुरक्षा सुपरवाइजर संजीव कुमार के अनुसार रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने बच्चा वार्ड के पीछे पोस्टमार्टम रूम की ओर से ग्रिल काटकर अंदर घुसने का प्रयास किया. मौके पर तैनात गार्ड रेखा देवी को आहट सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और अन्य गार्डों को बुलाया. शोरगुल होने पर चोर पीछे की ओर पोस्टमार्टम रुम की ओर भाग गया. सदर थाना में दिए आवेदन में संजीव कुमार ने मामले की जानकारी सदर थाना को देते हुए पुलिस से अनुरोध किया है कि रात्रि में 2 से 3 बार पेट्रोलिंग गश्ती अस्पताल परिसर में भेजी जाये. क्योंकि इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. बताया गया कि चोरों के पास हथियार होने की आशंका से गार्ड भयभीत रहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की गयी है. सदर थाना पहुंचे अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एस एस मेहता ने बताया कि अस्पताल परिसर से कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटना हो चुकी है. जिसके कारण अस्पताल में कर्मियों के बीच भय व असुरक्षा का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
