हिंदूओं व भारतीय प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों पर अविलंब लगायें विरामः शशांक सुमन
हिंदूओं व भारतीय प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों पर अविलंब लगायें विरामः शशांक सुमन
सहरसा . भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य डॉ शशांक सुमन विक्की ने कहा कि बांग्लादेश एक बार फिर हिंसक राह की ओर बढ़ चला है. पिछले दिनों जिहादियों के झुंड ने जिस प्रकार एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर ना सिर्फ मारा. बल्कि उसका शव पेड़ से लटकाकर सार्वजनिक स्थान पर जला दिया. वहां शेष बचे हिंदुओं को डराने एवं आतंकित करने की यह हृदय विदारक घटना बेहद मार्मिक, चिंताजनक एवं मानवता को शर्मसार करने वाली है. इतना ही नहीं, एक मासूम बच्ची को घर में जिंदा जला दिया गया. वहां के कई अखबारों के दफ्तरों को निशाना बनाया गया. पत्रकारों को मारने की कोशिश हुई. भारतीय सहायक उच्चायुक्त के घर पर पत्थरबाजी की गयी. दुर्भाग्य यह है कि इन आतंकी घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र व संयुक्त राष्ट्र संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन मौन हैं. यह बेहद चिंताजनक है. मैमनसिंह जिले में कट्टरपंथी मोमिनों द्वारा की गयी इस जघन्य हत्या पर भारत के विपक्ष व मुस्लिम तंजीमों की चुप्पी भी बहुत कुछ कहती है. विश्वभर में कहीं भी, हिंदुओं की लांचिंग जिहादियों द्वारा होने पर इन सबकी जुबान को लकवा मार जाता है. इन घटनाओं की कठोरतम शब्दों में निंदा करते भारत सरकार सहित विश्व बिरादरी से अपील की कि चुनाव की आड़ में हिंदूओं एवं भारतीय प्रतिष्ठानों पर हो रहे इन हमलों पर अविलंब विराम लगाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
