विवादित जमीन पर हमला, दो महिला सहित पांच जख्मी
विवादित जमीन पर हमला, दो महिला सहित पांच जख्मी
सलखुआ . थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव में रविवार को विवादित जमीन पर जबरन निर्माण का विरोध करने पर एक परिवार पर हमला कर दिया गया. स्थानीय दबंगों ने विनोद साह के परिवार पर हमला कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार जमीन पर 2009 से टाइटल सूट लंबित है. पंचों ने दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले तक कोई निर्माण नहीं करने की सलाह दी थी. इसके बावजूद 21 सितंबर को प्रिंस कुमार, राजेश साह, देवराज यादव और संतोष कुमार ने जबरन निर्माण शुरू कर दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने नरेश साह पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और खंती से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. छोटे भाई शिशिदेव साह को पिस्टल के बट से मारा गया. आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता की और उनके जेवरात भी छीन लिए. जमीन छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. घायलों को पहले सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
