पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन
पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन
तैलिक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष व राजद के प्रधान महासचिव ने की परिजनों से मुलाकात पतरघट. तैलिक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष व राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू ने बुधवार को गोलमा निवासी भूंजा विक्रेता मृतक निर्मल साह के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने सहित पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक साहू ने एसपी व डीएम से मोबाइल पर बातचीत कर यथाशीघ्र हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारे की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आदेश पर वे सभी पीड़ित परिवार का पीड़ा सुन न्याय दिलवाने के लिए पहुंचे हैं. रणविजय साहु ने पीड़ित परिवार को तैलिक वैश्य महासभा की तरफ से आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिलाया. विधायक रणविजय साहु के साथ तैलिक महासभा सहित राजद से बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे. मातमपुर्सी के दौरान जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, उप महापौर गुडडू हयात, राजद के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, जिला अध्यक्ष मो ताहिर, भारत यादव, भीम भारती, सत्यनारायण यादव, नंदलाल साह, नीरज गुप्ता, मो अखतर साहेब, जिप सदस्य डाॅ मिथिलेश राणा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष भिखा पासवान, मुखिया रमेश चंद्र राणा, गौतम सागर, देवानंद यादव, शैलेंद्र यादव, शंभु राय, तैलिक समाज के जिला अध्यक्ष उदय साहू, मुन्ना पोद्दार, रेखा गुप्ता, भोपाल भारती, अरुण साहु, दीपक साहु सहित बड़ी संख्या में पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता एवं वैश्य संगठन के सदस्य मौजूद थे. मृतक का सिर बरामद नहीं होने पर वैश्य समाज ने किया आक्रोश व्यक्त सहरसा . जिला के पतरघट प्रखंड के गोलमा निवासी व भूंजा बेचकर परिवार का गुजारा करने वाले निर्मल साह की हत्या पिछले शनिवार की रात्रि कर दी गयी. अपराधी मृतक के सिर को लेकर चले गये. जिसे आजतक पुलिस बरामद तक नहीं कर सकी है. सर बरामद नहीं होने पर वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने आक्रोश प्रकट करते कहा कि हिंदू धर्म में बिना सर का लाश का अंतिम संस्कार किया गया. जिससे प्रशासन के लोग आराम से घटना करने वाले लोगों को पकड़ सके. लेकिन अपराधी को पकड़ना तो दूर अभी तक प्रशासन के लोग सर को भी बरामद नहीं कर सके, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. गोलमा के इस घटना से वैश्य समाज मर्माहत ही नही आक्रोशित भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का इकबाल समाप्त होता दिख रहा है. हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब सर को बरामाद करने की मांग की. नहीं तो मजबूरन वैश्य समाज के लोगो को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
