जान से मारने, लूटपाट व छेड़छाड़ करने को लेकर दिया आवेदन

सदर थाना क्षेत्र के भेड़धड़ी वार्ड 25 निवासी मो फिरोज की पत्नी मोमिना खातून ने जान से मारने व लूटपाट व छेड़छाड़ करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.

By Dipankar Shriwastaw | June 4, 2025 6:36 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के भेड़धड़ी वार्ड 25 निवासी मो फिरोज की पत्नी मोमिना खातून ने जान से मारने व लूटपाट व छेड़छाड़ करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते 28 मई की सुबह यादव चौक स्थित मेरे दुकान पर मो नूर आलम पिता अब्दुल कुदुस, मो नईम पिता मो अलीम, मो आलम पिता मो दनिया, मो परवेज पिता मो दनिया सहित अज्ञात आये और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर सभी ने मिलकर अभद्र व्यवहार करते शरीर से दुपट्टा खींचकर कपड़े को फाड़ दिया. उसके बाद बाल पकड़कर जमीन पर पटक कर मारपीट करना शुरू कर दिया. इज्जत के साथ भी खिलवाड़ करने का प्रयास किया. उसके बाद उक्त सभी ने मिलकर दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया. वहीं गले से करीब दो भरी चांदी का चेन खींच लिया. साथ ही दुकान के गल्ले में बिक्री का रखा 10 से 11 हजार रुपये लूट लिया. वहीं मो परवेज और मो आलम ने मेरी बहू को गलत नीयत से छूते उसके साथ भी मारपीट की. लोगों की भीड़ जमा होता देख सभी वहां से भाग निकले. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है